लखनऊ, 23 जुलाई, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अनुशासनहीनता के आरोप में कर्नाटक के अपने इकलौते विधायक एन महेश को पार्टी से निकाल दिया है।
बसपा प्रमुख मायावती ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके विधायक एन महेश को पार्टी से निकाले जाने की जानकारी दी। गौरतलब है कर्नाटक में बीएसपी के एकमात्र विधायक एन महेश आज कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार द्वारा प्रस्तुत विश्वास मत में अनुपस्थित रहे थे। जबकि बसपा ने उन्हें कुमारस्वामी सरकार के समर्थन में वोट देने के निर्देश दिए थे। वहीं मायावती शुरू से ही कर्नाटक संकट पर निगाह बनाए हुई थीं। उन्होंने कर्नाटक और गोवा में विधायकों के कथित तौर पर पाला बदलने की पृष्ठभूमि में दलबदल पर एक सख्त कानून बनाए जाने की मांग की थी।
No comments found. Be a first comment here!