नई दिल्ली, 27 जून, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या की घटना को शर्मनाक बताया है। साथ ही उन्होंने राज्य की खट्टर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।
राहुल गांधी ने इस घटना पर ट्वीट कर लिखा, फरीदाबाद में कांग्रेस प्रवक्ता और नेता विकास चौधरी की हत्या एक निन्दनीय, शर्मनाक और दुखद घटना है। यह हरियाणा मे बिगड़ती कानून व्यवस्था का आईना है। प्रभु श्री चौधरी की आत्मा को शांति और परिवार को ये आघात सहने की शक्ति दे।'
गौरतलब है हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की आज सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो हमलावरों ने विकास को जिम के बाहर गोलियां मारी। वारदात को अंजाम देने के बाद कार से हमलावर भाग गए। घटना के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका।
No comments found. Be a first comment here!