नई दिल्ली, 22 अक्टूबर, (वीएनआई) पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर सहमति की अवधि बढ़ाई गई है। दोनों देश समझौते की वैधता को पांच साल की अवधि के लिए बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। जिससे करतारपुर साहिब जाने वाले यात्रियों के लिए एक बार फिर रास्ता साफ हो गया है।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में इसकी पुष्टि की है। केंद्र सरकार की जारी की गई सूचना में कहा गया कि भारत ने जीरो प्वाइंट इंटरनेशनल बाउंड्री डेरा बाबा नानक में करतारपुर साहिब कॉरिडोर के संचालन के तौर-तरीकों पर आज पाकिस्तान के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस दौरान विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और गृह मंत्रालय के प्रतिनिधियों के साथ पंजाब सरकार के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि केंद्र सरकार सिख समुदाय को उनके पवित्र स्थलों तक पहुंच की सुविधा निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए करतारपुर साहिब कॉरिडोर को लेकर एग्रीमेंट की अवधि बढ़ाने पर सहमत हुई है।
No comments found. Be a first comment here!