नई दिल्ली 28 अप्रैल , (वीएनआई) देशभर में जारी लॉकडाउन को देखते हुए दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने आज मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों को आंतरिक परीक्षाओं के आधार पर पास करने की मांग की है।
एचआरडी मंत्री डॉ निशंक के साथ देश के अन्य शिक्षामंत्रियों की चर्चा में दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मांग की है कि सीबीएसई की 10 और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं कराना अभी सम्भव नहीं होगा, अत: आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर ही बच्चों को पास किया जाय जैसा कि नौंवी और 11वीं के बच्चों को पास किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि अगले वर्ष के लिए समूचे पाठ्यक्रम में कम से कम 30 प्रतिशत की कमी की जाए और जेईई, नीट तथा अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों की प्रवेश परीक्षाएं भी कम किए गए पाठ्यक्रम के आधार पर ही ली जाएं। साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने दूरदर्शन और एआईआर एफएम पर रोजाना तीन तीन घंटे के समय की मांग की है ताकि दिल्ली सरकार के शिक्षक सभी बच्चों के लिए ऑन एयर क्लास चला सकें।
No comments found. Be a first comment here!