नई दिल्ली, 13 मई, (वीएनआई) बसपा प्रमुख मायावती द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर किये पलटवार के बाद भाजपा नेताओं ने अब कड़ा रूख अख्तियार करते हुए मायावती पर पलटवार करना शुरू कर दिया है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि मायावती प्रधानमंत्री बनने के लिए दृढ़ हैं, उनकी लालसा इस हद तक बढ़ गई है, जिसकी वजह से उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि वो कह क्या रही है, उनका शासन और सियासी नैतिकता हमेशा ही लो ग्रेड की रही है, अब प्रधानमंत्री मोदी पर उनके इस विवादित बयान से उजागर हो गया है कि बसपा सुप्रीमो सार्वजनिक जीवन में पूरी तरह अनफिट हो चुकी हैं।
जेटली ने ट्वीट कर लिखा,- मायावती प्रधानमंत्री बनने की प्रबल इच्छा रखती हैं, उनका गवर्नेंस, एथिक्स, और विचारधारा अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुकी है, आज उन्होंने पीएम पर जो निजी हमला किया है उससे साबित होता है कि वो प्रधानमंत्री बनने के योग्य नहीं हैं। गौरतलब है बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी पर पलटवार करते हुए एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि मोदी कैसे बहन और पत्नियों की इज्जत करना जानेंगे जब उन्होंने खुद अपनी ही पत्नी को राजनीतिक लाभ के लिए छोड़ दिया था। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे मालूम चला है कि भाजपा में विवाहित महिलाएं अपने पतियों को मोदी के नजदीक जाते देखकर घबराती रहती हैं कि कहीं मोदी अपनी औरत की तरह उन्हें भी उनके पतियों से अलग ना करवा दे।
No comments found. Be a first comment here!