नई दिल्ली, 18 फरवरी, (वीएनआई) केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर राकेश मारिया की किताब पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस ने हिंदू आतंकवाद के नाम पर देश को गुमराह करने की कोशिश की थी।
पीयूष गोयल ने मारिया पर हमला बोलते हुए पूछा कि जब वह पुलिस आयुक्त थे, तब उन्होंने जानकारी साझा क्यों नहीं की? पीयूष गोयल ने कहा कि, मारिया जी ने ये सब बातें अभी क्यों बोलीं, उन्हें तब ये बातें बोलनी चाहिए। इस पर एक्शन लेना चाहिए था। जब वो पुलिस कमिश्नर थे तब उन्हें ये सब बातें बोलनी चाहिए। वास्तव में सर्विस रूल्स में अगर कोई जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के पास है तो उनके उसके ऊपर एक्शन लेना चाहिए था। मेरे खयाल से कांग्रेस द्वारा बहुत गहरी साजिश रची गई थी।
गोयल ने आगे कहा कि, उन्होंने चिदंबरम साहब के कहने पर हिंदू टेरर का मुद्दा खड़ा करने की कोशिश की थी। मैं कांग्रेस की निंदा करता हूं जो हिंदू टेरर के झूठे आरोपों पर देश को गुमराह करते हैं। उसका खामियाजा उन्हें 2014 में और 2019 में...देश की जनता ने उन्हें पूरी तरह से हराया। मैं समझता हूं टेरर का कोई धर्म नहीं होता। गौरतलब है मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर राकेश मारिया की आत्मकथा 'राकेश मारिया-लेट मी से इट नाउ' को लेकर विवाद शुरू हो गया है। राकेश मारिया ने आतंकी अजमल कसाब को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी कसाब को एक हिंदू के तौर पर मारना चाहती थी।
No comments found. Be a first comment here!