नई दिल्ली, 08 मई, (वीएनआई) कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने संकेत दिए हैं कि वह इस लॉडाउन को पूरे मई माह तक लागू रख सकते हैं।
उद्धव ठाकरे ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के हालात को देखते हुए सर्वदलीय बैठक की, जिसमे तमाम दलों के नेताओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने इस बात के संकेत दिए हैं कि प्रदेश में जो इलाके रेड जोन में आते हैं, वहां पर लॉकडाउन मई माह के अंत तक लागू रह सकता है, ताकि यहां कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। गौरतलब है प्रदेश सरकार मुंबई, पुणे की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है, जहां प्रदेश के 90 फीसदी कोरोना संक्रमित लोग हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार उन इलाकों में लॉकडाउन को मई अंत तक लागू रखने पर विचार कर रही है जोकि रेड जोन के अंतर्गत आते हैं।
गौरतलब है देश में 56 हजार से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। वहीँ अकेले महाराष्ट्र में तकरीबन 18000 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। संक्रमण को देखते हुए देश में 17 मई तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!