नई दिल्ली, 10 नवंबर, (वीएनआई) बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामो के लिए वोटों की आज हो रही गिनती के बीच राजद ने ट्वीट कर कहा है कि हम 84 सीटों पर आगे है और महागठबंधन की सरकार बनेगी।
राष्ट्रीय जनता दल के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लखा गया है- हमारे रियल टाइम डाटा के अनुसार अभी हम 84 सीटों पर अभी आगे चल रहे हैं। कई जगह पोस्टल वोटिंग की अभी गिनती नहीं हुई है।आप अंतिम समय तक डटे रहिए। उदाहरण दे रहे है जैसे महनार में 12 हजार, फतुआ 14 हज़ार और सूर्यगढ़ा 10 हजार से लीड़ कर रहे है लेकिन टीवी पर पीछे दिखा रहा है।
एक जानकारी के अनुसार बिहार में अभी तक जो नतीजे और रुझान आए हैं, उसमें एनडीए को बहुमत मिलना तकरीबन तय दिख रहा है। भाजपा, जदयू वीआआईपी नीत एनडीए गठबंधन 121 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस, राजद, वामदल नीत महागठबंधन को 114 सीटों पर बढ़त है। बहुमत का आंकड़ा 122 है। गौरतलब है बिहार चुनाव में एनडीए को स्पष्ट बढ़त मिलने के बाद राजद की ओर से अपने कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों को कहा गया है कि अभी मतगणना लंबी चलेगी, ऐसे में हार ना मानें और निश्चित रहें कि हम सरकार बना रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!