मेलबर्न, 20 जनवरी (वीएनआई)| वर्ल्ड नम्बर-1 सिमोना हालेप ने जीत हासिल कर आस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।
इटली की हालेप ने आज महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में तीन घंटे और 44 मिनट तक चले मैराथन मैच में संघर्ष करते हुए अमेरिका की लॉरेन डेविस को मात दी। समाचार एजेंसी के अनुसार, पहला सेट डेविस के खिलाफ 6-4 से हारने के बाद रोमानिया की हालेप ने दूसरे सेट में 6-4 से ही जीत हासिल की। दोनों खिलाड़ियों के बीच की तीसरा सेट सबसे लंबा चला और आखिरकार अपने संघर्ष का फल हासिल करते हुए हालेप ने वल्र्ड रैंकिंग-50 को 15-13 से मात दी। आस्ट्रेलियन ओपन के 114 साल के इतिहास में महिला एकल वर्ग में चला यह सबसे लंबा मैच है।
मैच के बाद हालेप ने कहा, उन्होंने शानदार खेला। यह आसान नहीं था, लेकिन मैंने अपना खेल जारी रखा और मैंने यह विश्वास बनाए रखा कि यह मैच खत्म नहीं हुआ है। हालेप ने कहा, मैंने इस प्रकार का यह पहला मैच खेला है। यह काफी मुश्किल था और मैंने इसे जीतने के लिए अपना 100 प्रतिशत प्रदर्शन किया। यह मैच इसलिए भी खास बन गया, क्योंकि मैच के अंत में दोनों खिलाड़ियों ने इस बात को स्वीकार किया कि वे दोनों चोटों से जूझ रही थीं। हालेप को इस मैराथन मैच के दौरान पैर में दर्द की शिकायत हो रही थी, वहीं डेविस की पैर की एक उंगली का नाखून टूट गया था।
No comments found. Be a first comment here!