नई दिल्ली, 17 जून, (वीएनआई) लद्दाख के गलवन घाटी में बीते सोमवार की रात हुई हिंसक झड़प के बाद भारत और चीन के प्रमुख जनरलों के बीच आज हुई बैठक बेनतीजा साबित हुई है।
सूत्रों के मुताबिक किसी तरह के जमीनी बदलाव न होने के कारण यह बातचीत अनिर्णायक रही है, आने वाले दिनों में और अधिक वार्ता होने की संभावना है। वहीं दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री मोदी के बीच भी बैठक जारी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीमा पर तनाव बढ़ने के बाद से लगातार उच्चस्तरीय बैठक कर रहे हैं।
गौरतलब है भारत और चीन के बीच हुए हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे जिसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।
No comments found. Be a first comment here!