नई दिल्ली, 3 अप्रैल (वीएनआई)| लोकसभा में आज भी कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई।
सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई अन्नाद्रमुक के सदस्य कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग करते हुए करते हुए अध्यक्ष के आसन के पास पहुंच गए और हंगामा करने लगे।लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रश्न काल संचालित करने की कोशिश की, लेकिन हंगामा न रुकते देख उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी।
No comments found. Be a first comment here!