नई दिल्ली, 27 जून, (वीएनआई)
1. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए 29 जून को भारतीय टीम का चयन करने को कहा है। बीसीसीआई के अनुसार अगले दो दिन में ज़िम्बाब्वे दौरे पर फैसला हो सकता है।
2. आईसीसी ने एकदिवसीय क्रिकेट के नियमो में बदलाव कर बैटिंग पावरप्ले को ख़त्म करने का निर्णय लिया और सभी तरह की नो बॉल पर फ्री हिट को मान्यता दी है।
3. आईसीसी की ताज़ा जारी रैंकिंग के अनुसार बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को क्रिकेट के तीनो प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर चुना गया है, जबकि श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान दूसरे स्थान पर बने हुए है।
4. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भरोसा जताया है की भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक है, लेकिन उन्होंने बांग्लादेश में 2 -1 से सीरीज हार पर निराशा भी जताई है।
5. श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका ने पाकिस्तान के 138 रन के जवाब में पहली पारी में 304/9 रन बना लिए थे। पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज हाथ में चोट लगने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए है।
6. वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल में कल खेला गया भारतीय पुरुष हॉकी टीम और पाकिस्तान के बीच मुक़ाबला 2-2 से ड्रा रहा।
7. वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल में आज भारतीय महिला हॉकी टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुक़ाबला रात 9:30 बजे से खेला जायेगा।
8. अमेरिका की मशहूर बास्केट बॉल एसोसिएशन में भारत के सतनाम सिंह को 60 खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में शामिल किया गया है, सतनाम सिंह एनबीए में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाडी बने है।
9. ईस्टबोर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिश की जोड़ी फ़्रांस की केरोलिना और स्लोवानिया की कैटरीना की जोड़ी से 5-7, 4-6 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।