नई दिल्ली, 05 सितम्बर, (वीएनआई) गूगल ने आज शिक्षक दिवस के खास मौके पर अपना डूडल 'टीचर्स डे' को समर्पित किया है, इस डूडल के जरिए उसने लोगों को खास संदेश देने की कोशिश की है।
गूगल के बनाये इस डूडल में एक ऑक्टोपस समुद्र के अंदर शिक्षक बनकर मछलियों को गणित और दूसरे हाथ से केमेस्ट्री पढ़ा रहा है साथ ही तीसरे हाथ से वो कई मछलियों से उनकी आंसर शीट लेता हुआ दिखाई दे रहा है, इसमें संदेश देने की कोशिश की गई है कि एक शिक्षक की हमारे जीवन मे कई बहुआयामी भूमिका होती है।
गौरतलब है आज का दिन भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन भारत में 'शिक्षक दिवस' के रूप में मनाया जाता है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दक्षिण भारत के तिरुत्तनि स्थान में हुआ था।
No comments found. Be a first comment here!