नई दिल्ली, 19 दिसंबर, (वीएनआई) गृहमंत्री अमित शाह ने आज कहा कि नेपाल और भूटान के रिश्ते भारत के साथ काफी अच्छे हैं। लेकिन कुछ ताकतें इनकी सीमा के सहारे भारत में घुसने की फिराक में हैं।
अमित शाह ने दिल्ली में सीमा सुरक्षा बल के 56 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में कहा कि देश के 130 करोड़ लोग इसलिए शांति से सो पाते हैं क्योंकि सीमा सुरक्षा बल देश की रक्षा कर रहा है और देश के सुरक्षाबल माइनस 37° से 46° सेल्सियस के कम तापमान जैसी विपरीत परिस्थितियों में भी देश की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि ये जवान साल में 100 दिन अपने परिवार के साथ बिता सकें।
उन्होंने आगे कहा कि जहां भी एसएसबी के जवान तैनात हैं उन्होंने ड्यूटी को जान से अधिक प्राथमिकता दी है। इनकी सेवानिवृत्ति की उम्र 57 साल से बढ़ाकर 60 साल कर दी गई है। अब गृह मंत्रालय इन जवानों के कल्याण के लिए कदम उठा रहा है। शहीद होने वाले 35 हजार एसएसबी और पुलिस जवानों के सम्मान में एक राष्ट्रीय पुलिस स्मारक बनाया गया है। जो देश के लोगों को प्रेरणा देगा। उन्होंने कहा, एसएसबी देश की 2450 किमी लंबी खुली सीमा की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है, जो नेपाल और भूटान से सटी हुई है। ये दोनों ही हमारे मित्र देश हैं लेकिन खुली सीमा होने की वजह से घुसपैठ के लिए इनका दुरुपयोग होता है। गौरतलब है एसएसबी भारत की सीमा रक्षा सेना है।
No comments found. Be a first comment here!