दुबई, 19 अगस्त, (वीएनआई) अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में एक वर्ष का प्रतिबंध झेल चुके ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में दमदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में लम्बी छलांग है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्मिथ ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 913 रेटिंग हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं कोहली 922 रेटिंग के साथ रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं। जबकि विलियमसन अब 887 रेटिंग के साथ रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ चुके हैं। गौरतलब है करीब 16 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट वापसी करने वाले स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के हुए अभी तक के दोनों मुकाबलों में स्मिथ ने दमदार बैटिंग का प्रदर्शन किया है। वहीं स्मिथ ने दूसरे टेस्ट में 94 रनों की पारी खेली, जबकि स्मिथ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने में कामयाब रहे।
No comments found. Be a first comment here!