पटना, 26 मार्च, (वीएनआई) भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने बेगुसराय सीट से अपने खिलाफ सीपीआई की तरफ से उम्मीदवार कन्हैया कुमार को लेकर कहा कि पापड़ फोड़ पहलवानों पर ध्यान न दिया जाए।
गिरिराज ने कहा कि बेगुसराय मेरी कर्मभूमि और जन्मभूमि है। इसे चुनाव या फिर राजनीति से न जोड़ा जाए। यहां से चुनाव लड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। गौरतलब है केंद्रीय मंत्री गिरिराज लोकसभा चुनाव के लिए नवादा की जगह बेगुसराय की सीट पर टिकट मिलने से नाराज है। उन्होंने कहा कि बिहार में मेरे सिवा किसी सांसद की सीट नहीं बदली गई है। इस बात से मेरे स्वाभिमान को बड़ा धक्का लगा है । मुझे केंद्रीय नेतृत्व से कोई शिकायत नहीं है लेकिन प्रदेश नेतृत्व तो एक बार मेरा क्षेत्र बदलने से पहले मुझसे पूछ लेना चाहिए था।
वहीं गिरीराज की नाराजगी पर सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया ने ट्वीट के जरिए कटाक्ष करते हुए लिखा- 'बैट्समैन फ़ील्ड पर उतरने को तैयार नहीं है और टीम जीत की ख़ुशी में मिठाइयां खिला रही है। ऐसा सिर्फ़ भाजपा में हो सकता है। नो लॉजिक, ऑनली मैजिक। लेकिन बेगूसराय की जनता जानती है कि कौन उसके लिए हर हाल में मैदान में डटकर खड़ा रहेगा।' वहीं इससे पहले एक अन्य ट्वीट में कन्हैया ने लिखा- बताइए लोगों को जबरदस्ती पाकिस्तान भेजने वाले 'पाकिस्तान टूर एंड ट्रैवल्स विभाग' के वीजा मंत्री जी नवादा से बेगूसराय भेजे जाने पर हर्ट हो गए। मन्त्री जी ने तो कह दिया "बेगूसराय को वणक्कम"।
No comments found. Be a first comment here!