काबुल, 29 मई (वीएनआई)| भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने जा रही अफगानिस्तान ने अपने पहले टेस्ट मैच के लिए आज 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में चार स्पिन गेंदबाजों को जगह मिली है।
यह टेस्ट मैच 14 से 18 जून के बीच बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम में मुजीब उर रहमान, आमिर हमजा, राशिद खान और जहीर खान जैसे स्पिनरों को टीम में जगह मिली है। मुजीब और राशिद आईपीएल में खेल कर आ रहे हैं। राशिद उपविजेता बनी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का अहम हिस्सा थे तो वहीं मुजीब को किंग्स इलेवन पंजाब के साथ खेलने का मौका मिला था। जहीर भी दो साल बाद वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स के साथ थे लेकिन उंगली में चोट के कारण वह आईपीएल से बाहर हो गए थे। वह इसी साल अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में खेलने वाली अफगानिस्तान टीम का हिस्सा थे। टीम की कमान असगर स्टानिकजाई को मिली है जो टेस्ट से पहले बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज में भी टीम की कमान संभालेंगे। अफगानिस्तान ने टी-20 के लिए युवा टीम का चयन किया है। टीम में अंडर-19 टीम के सदस्य दारविश रसूली को पहली बार चुना गया है। वहीं घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले नजीब ताराकई को 15 महीने बाद टीम में बुलाया गया है।
टेस्ट टीम : असगर स्टानिकजाई (कप्तान), जावेद अहमदी, इशानुउल्लाह, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), मुजीब उर रहमान, नासीर जमाल, रहमत शाह, हाश्तमुल्लाह शाहीदी, अफसर जाजई, मोहमम्मद नबी, राशिद खान, आमिर हमजा, सयैद शिरजाद, यामिन एहमदजाई, वफादार, जहीर खान।
टी-20 टीम : असगर स्टानिकजाई (कप्तान), नजीब ताराकई, उस्मान घानी, मोहम्मद शाहजाद, मुजीब उर रहमान, नाजिबुल्लाह जादरान, समिउल्लाह शेनवारी, शाफिकुल्लाह, दारविश रासूली, मोहम्मद नबी, राशिद खान, गुलाबदिन नबी, करीम जनात, शराफुद्दीन अशरफ, शपूर जादरान, अफताब अलाम।
No comments found. Be a first comment here!