नई दिल्ली, 13 मई, (वीएनआई) बीते मंगलवार को देश के नाम दिए गए संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी की स्वदेशी को बढ़ावा देने की अपील पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नए नाम से वही पुराना शेर बेच गए, सपनों के वो फिर से ढेरों ढ़ेर बेच गए।
शशि थरूर ने एक ट्वीट कर, जिसमे उन्होंने एक ग्राफिक शेयर किया है। इस ग्राफिक में मेक इन इंडिया का लोगो है, जिसे एक मजदूर रिपेयर कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि मेक इन इंडिया अब आत्मनिर्भर भारत, कुछ और भी नया था क्या?
गौरतलब हैकि मंगलवार को प्रधानमंत्री ने अपील करते हुए कहा कि आज से हर भारतवासी को अपने लोकल के लिए 'वोकल' बनना है, न सिर्फ लोकल प्रोडक्ट्स खरीदने हैं, बल्कि उनका गर्व से प्रचार भी करना है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा देश ऐसा कर सकता है। उन्होंने कहा कि इसलिए हमेशा हमें लोकल प्रोडक्ट को बढ़ावा देना हैं। हमे उनसे खरीददारी करके लोकल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!