शिलांग, 14 सितम्बर, (वीएनआई) मेघालय के पांच बार मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस नेता डोनवा देथवेल्सन लपांग ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस के लिए लोकसभा चुनाव 2019 से पहले मेघालय में तगड़ा झटका माना जा रहा है।
लपांग पार्टी नेतृ्त्व पर वरिष्छ नेताओं को दरकिनार करने का आरोप लगाते हुए अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को भेज दिया है। लपांग ने कहा है कि वह अनिच्छा और भारी मन से इस्तीफा दे रहे हैं। लपांग ने वरिष्ठ और बुजुर्ग नेताओं को दरकिनार करने की नीति पर चलने का आरोप भी लगाया है। लंपाग ने राहुल गांधी को भेज अपने इस्तीफे में कहा है कि मुझे लगता है कि अब वरिष्ठ और बुजुर्ग लोगों की सेवा और योगदान पार्टी के लिए उपयोग नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी का यह नजरिया मुझे निराश कर दिया है और मुझे पार्टी से अलग होने पर मजबूर कर दिया है। गौरतलब है लपांग ने पहली बार 1992 में मेघालय के मुख्यमंत्री बने थे। इसके बाद साल 2003, 2007 और 2009 में भी मुख्यमंत्री पर काबिज रहे।
No comments found. Be a first comment here!