नई दिल्ली, 06 मई, (वीएनआई) भारत में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए बनाये गए आरोग्य सेतु ऐप पर कांग्रेस द्वारा इसकी प्राइवेसी को लेकर सवाल उठाये जाने पर भारत सरकार ने सफाई देते हुए आरोग्य सेतु ऐप को पूरी तरह से सुरक्षित बताया है।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मामले में कहा कि आरोग्य सेतु ऐप अत्याधुनिक मॉनिटरिंग सिस्टम है। इसको इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, वैज्ञानिकों, एनआईसी, नीति आयोग और कुछ प्राइवेट कंपनियों ने कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया है। जिस वजह से मौजूदा वक्त में कोरोना से लड़ने के लिए ये एक अच्छा प्लेटफॉर्म है। उन्होंने राहुल गांधी के सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि भारत सरकार सभी की प्राइवेसी का सम्मान करती है। आरोग्य सेतु से किसी की प्राइवेसी को कोई खतरा नहीं है। सभी का डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है।
गौरतलब है आरोग्य सेतु ऐप की मदद से कोरोना मरीजों को ट्रैस किया जा सकता है, साथ ही उनकी जानकारी आसपास के लोगों को दी जा सकती है। वहीँ हाल ही में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस ऐप में डाटा और प्राइवेसी को लेकर सवाल खड़े किए। जिसका बाद में एक फ्रेंच हैकर ने समर्थन भी किया।
No comments found. Be a first comment here!