नई दिल्ली, 15 फरवरी, (वीएनआई) भारत दौरे पर आए पुर्तगाल के राष्ट्रपति मार्सेलो डी सोसा के साथ बीते शुक्रवार को हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी की द्विपक्षीय वार्ता के दौरान हैंडशेक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी और सोसा के बीच एक असहज पल को आसानी से देखा जा सकता है। पीएम मोदी राष्ट्रपति के हाथ को काफी तेजी के साथ पकड़े हुए हैं। वहीं यूजर्स ने वीडियो देखकर कई तरह के जोक्स इस पर बनाए हैं।
गौरतलब है हैदराबाद हाउस में हुई इस मुलाकात में प्रधानमंत्री मोदी ने पुर्तगाल के राष्ट्रपति के साथ कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए। सोसा और प्रधानमंत्री मोदी के बीच इस दौरान व्यापार और निवेश सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने के तरीकों पर विस्तृत बातचीत हुई। वहीं राष्ट्रपति सोसा 14 फरवरी को चार दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे हैं। किसी पुर्तगाली राष्ट्रपति की भारत की अंतिम यात्रा 2007 में हुई थी।
No comments found. Be a first comment here!