नई दिल्ली, 03 नवंबर, (वीएनआई) वर्चुअल ग्लोबल इनवेस्टर राउंडटेबल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को अध्यक्षता करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी जानकारी के अनुसार ग्लोबल इनवेस्टर राउंडटेबल का आयोजन केंद्रीय वित्त मंत्रालय और राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष द्वारा किया जा रहा है। जिसे प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को संबोधित करेंगे। ये कार्यक्रम राष्ट्रीय निवेश और बुनियादी ढांचा निधि के लिए विशेष महत्व रखता है।
गौरतलब है इस गोलमेज सम्मेलन में दुनिया भर से शीर्ष पेंशन और संप्रभु धन निधि से संबंधित लोग भाग लेंगे। वीजीआईआर 2020 भारत में अंतर्राष्ट्रीय निवेश के विकास में तेजी लाने पर विचार-विमर्श करने का अवसर प्रदान करेगा। विचार-विमर्श आर्थिक और निवेश के दृष्टिकोण और $ 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था के मार्ग के लिए होगा।
No comments found. Be a first comment here!