नई दिल्ली, 11 मार्च, (वीएनआई) संसद के मौजूदा बजट सत्र के दूसरे चरण में आज लोकसभा में दिल्ली हिंसा पर चर्चा होगी। नियम 193 के तहत दिल्ली हिंसा पर चर्चा होगी।
लोकसभा की जारी बुलेटिन में कहा गया है कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और भाजपा के सदस्य दिल्ली में पैदा हुई कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा करेंगे। गौरतलब है पिछले दिनों राज्यसभा और लोकसभा में दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया है, इस कारण संसद की कार्यवाही लगातार बाधित होती रही है। दिल्ली हिंसा के मुद्दे को कांग्रेस बार-बार संसद में उठाती रही है और इस मुद्दे पर चर्चा के लिए दबाव बनाती रही है। इस कारण सदन की कार्यवाही भी बाधित रही है। वहीं सरकार की तरफ से कहा गया था कि वे होली के बाद इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। जबकि हंगामे को लेकरलोकसभा स्पीकर ने कांग्रेस के 7 सांसदों को शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया।
गौरतलब है दिल्ली हिंसा के मामले पर हाईकोर्ट में भी सुनवाई हो रही है। दिल्ली हाईकोर्ट ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा से जुड़ी याचिकाओं पर शुक्रवार को सुनवाई की थी और इस मामले पर दिल्ली पुलिस, केंद्र सरकार और अन्य संबंधित पक्षों से 12 मार्च तक रिपोर्ट तलब की थी।
No comments found. Be a first comment here!