वाशिंगटन, 6 फरवरी (वीएनआई)| अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नए अध्यक्ष के रूप में जेरोम पॉवेल ने पद की शपथ ली। उन्होंने जेनेट येलेन के स्थान पर यह पद संभाला है।
पॉवेल ने शपथ लेने के बाद कहा, आज देश में बेरोजगारी दर कम है। अर्थव्यवस्था का विस्तार हो रहा है और महंगाई घटी है। मौद्रिक नीति को लेकर हमारे फैसलों के जरिए हम अर्थव्यवस्था को मदद पहुंचाना, बेहतर रोजगार बाजार के सृजन और कीमतों में स्थिरता लाने की दिशा में काम करना जारी रखेंगे।"
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नवंबर 2017 में पॉवेल को इस पद के लिए नामांकित किया था। अमेरिकी सीनेट से उन्हें जनवरी में मंजूरी मिल गई थी। पॉवेल इस पद को संभालने वाले 16वें शख्स हैं। वह अगले चार वर्षो तक इस पद पर बने रहेंगे। पॉवेल ने कहा, मैं और मेरे सहयोगी हमेशा चौकस बने रहेंगे और संभावित जोखिमों से निपटने के लिए तैयार रहेंगे।
No comments found. Be a first comment here!