नई दिल्ली, 05 अप्रैल, (वीएनआई) दुनियाभर में तेजी बढ़ते कोरोना वायरस से भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3577 हो गई हैं। वहीं 83 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के डेली अपडेट में शाम चार बजे तक कुल संख्या 3374 थी लेकिन उसके कुछ घंटे बाद ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई रिपोर्ट पेश की जिसमें मरीजों की संख्या बढ़ी हुई थी। वहीं पिछले 24 घंटे की बात करें तो कुल 505 नए केस सामने आए हैं। लव अग्रवाल ने आगे बताया कि कोविड-19 के मामले वर्तमान में 4.1 दिन में दोगुने हो गए हैं, अगर तबलीगी जमात का मामला नहीं होता तो दोगुने होने में 7.4 दिन का समय लगता।
No comments found. Be a first comment here!