नई दिल्ली, 08 जुलाई, (वीएनआई) यूके बेस्ड इंडिया ग्लोबल वीक 2020 की कल से शुरू हो रही तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इंडिया इंक के द्वारा आयोजित इंडियो ग्लोबल वीक को कल दोपहर डेढ़ बजे संबोधित करूंगा। यह फोरम इंडस्ट्री की वैश्विक समझ रखने वाले लोगों को साथ लाता है। उन्होंने कहा कि ये फोरम वैश्विक विचारों वाले नेताओं और इंडस्ट्री के कैप्टन का है, जो भारत में संभावनाओं और कोविड-19 के बाद की वैश्विक आर्थिक स्थिति को लेकर चर्चा करेंगे।
गौरतलब है कोरोना काल के दौरान यह पहला मौका होगा, जब प्रधानमंत्री मोदी किसी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का न केवल उद्घाटन करेंगे बल्कि उसे संबोधित भी करेंगे।