नई दिल्ली, 11 जून, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट के बीच जनता पर लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमते बढ़ने से पढ़ रही महंगाई की मार के खिलाफ आज कांग्रेस देशभर के पेट्रोल पंप के सामने सांकेतिक प्रदर्शन करेगी।
पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इस प्रदर्शन का आयोजन स्थानीय यूनिट करेगी और इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा और किसी भी तरह की मीटिंग नहीं होगी। केसी वेणुगोपाल ने आगे कहा कि लोगों के जनहित के मुद्दे जैसे पेट्रोल और एलपीजी के बढ़ते दाम के खिलाफ पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। पार्टी की ओर से ट्वीट करके कहा गया है कि महामारी के दौरान भी भाजपा की देश में लूट जारी है। 2021 में 47 बार कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। लोगों की जेब से लूट की जा रही है, भाजपा की तानाशाही के खिलाफ आप लोग भी आवाज उठाइए। गौरतलब है कांग्रेस पार्टी की मांग है कि पेट्रोल, डीजल और एलपीजी पर बढ़ी हुई कीमतों को वापस लिया जाए।