नई दिल्ली, 17 अप्रैल, (वीएनआई) यूपी की अमेठी सीट से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी लगातार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर हमलावर रहती हैं। वहीं अब रॉबर्ट वाड्रा ने स्मृति ईरानी के हमलों का जवाब देते हुए कहा कि राहुल को चुनौती तक नहीं दे पाएंगीv
स्मृति ईरानी के हमलों का राहुल गांधी की तरफ से उनके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा ने जवाब देते हुए कहा है कि स्मृति ईरानी झूठ फैला रही हैं, अमेठी में राहुल गांधी हमेशा की तरह प्रचंड जीत दर्ज करेंगे। मंगलवार को रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि लोग बदलाव चाहते हैं और यह 23 मई को चुनाव परिणाम घोषित होने पर पता चलेगा। वाड्रा ने कहा, निश्चित रूप से. देश में बदलाव के मौके हैं। आप इसे मई में देखेंगे, जब परिणाम बाहर आएगा।' वाड्रा ने यह बात तब कही, जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि लोग लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट देंगे। उन्होंने कहा, 'परिणाम हमारे पक्ष में होगा। हर कोई बदलाव चाहता है, चाहे वह बूढ़ा हो या जवान। वे बदलाव के लिए वोट डालेंगे।'
No comments found. Be a first comment here!