लखनऊ, 16 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में सातवें चरण के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री मोदी आज यूपी के मऊ में रैली करते पहुंचे। यहां उन्होंने हरि नारायण राजभर के समर्थन में प्रचार करते हुए विपक्षी दलों पर हमला बोला है।
प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा विजय संकल्प रैली में महागठबंधन के साथ कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा ने जाति के आधार पर एक अवसरवादी गठबंधन करने की कोशिश की। इनके बीच लखनऊ में एसी कमरे में बैठकर ऊपर-ऊपर से तो डील हो गई, लेकिन जमीन से कटे हुए नेता यहां पर अपने कार्यकर्ताओं को ही भूल गए। देश इन महामिलावटी दलों की सच्चाई पहले दिन से जानता है। उन्होंने कहां कि देश को पता है कि मोदी हटाओ का नारा तो बहाना था। असल में इन्हें अपने भ्रष्टाचार के पाप को छुपाना था। यह लोग जैसे तैसे कोशिश कर रहे थे कि देश में खिचड़ी सरकार बन जाए।
मोदी ने आगे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बसपा सुप्रीमो मायावती पर एक साथ निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह ममता दीदी वहां पर यूपी बिहार और पूर्वांचल के लोगों पर निशाना साध रही हैं, मैंने सोचा था कि बहन मायावती इस पर ममता दीदी को जरूर खरी खोटी सुनाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्हें आपकी चिंता नहीं है, उन्हें कुर्सी का खेल खेलना है। उन्होंने कहा कि मैं दीदी का रवैया मैं काफी समय से देख रहा हूं लेकिन अब इसे पूरा देश देख रहा है।
No comments found. Be a first comment here!