टोरंटो, 24 अगस्त (वीएनआई)| आगामी अमेरिका ओपन से कनाडा के टेनिस खिलाड़ी मिलोस राओनिक ने चोटिल होने के कारण अपना नाम वापस ले लिया है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 11वीं विश्व वरीयता प्राप्त राओनिक ने कलाई की चोट के कारण सोमवार से शुरू हो रहे साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। राओनिक ने हालांकि, यह भी कहा कि वह इस साल के अंत से पहले टेनिस जगत में वापसी की योजना बना रहे हैं।
राओनिक के अलावा, चोटिल खिलाड़ी स्टान वावरिंका भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसके साथ ही कोहनी की चोट के कारण सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक और विक्टोरिया अजारेंका भी टूर्नामेंट से अनुपस्थित रहेंगे। शीर्ष स्तरीय खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में युवा खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के जरिए अपनी नई पहचान बनाने का मौका मिल सकता है।
No comments found. Be a first comment here!