वाशिंगटन, 9 फरवरी (वीएनआई)| तुर्की और चार अन्य मध्यपूर्वी देशों के दौरों पर अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन रविवार से रवाना होंगे, उनका यह दौरा का लगभग सप्ताह भर लंबा होगा। उनका यह दौरा अमेरिका और तुर्की के बीच अंकारा में सैन्य अभियान से उपजे तनाव के बीच हो रहा है।
अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार, तुर्की में टिलरसन देश के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी। गौरतलब है कि सीरिया में चल रहे सैन्य अभियान को लेकर अमेरिका और तुर्की में तनाव बढ़ा है। बयान के मुताबिक, तुर्की के अलावा टिलरसन 11 से 16 फरवरी के बीच जॉर्डन, लेबनान, मिस्र और कुवैत का भी दौरा करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!