नई दिल्ली, 14 मई, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट के दुराण चरमराई अर्थव्यवस्था में जान फूकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लगातार दो दिन से दी जा रही जानकारी पर कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए सभी घोषणाओं को जुमला करार दिया।
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा, निर्मला सीतारमण के आर्थिक पैकेज के दूसरे दिन की घोषणाओं का अर्थ-"खोदा पहाड़, निकला जुमला"।
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, आर्थिक पैकेज को लेकर पीएम मोदी ने बड़े-बड़े वादे किए थे, ऐसे में वित्त मंत्री के घोषणाओं ने जनता को निराश किया है।
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी तंज कसते हुए कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस में घमंड, अज्ञानता, असंवेदनशीलता का क्लासिक प्रदर्शन था। कोरोना महामारी से निपटने में सरकार पूरी तरह नाकाम है।
गौरतलब है प्रधानमंत्री के राहत पैकेज पर वित्तमंत्री ने आज दूसरे दिन प्रवासी मजदूरों, गरीबों और किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किए।
No comments found. Be a first comment here!