थिरुवनंतपुरम, 29 अक्टूबर, (वीएनयी) केरल के पलक्कड जिले के अगाली के जंगलों में केरल पुलिस के कमांडो ने माओवादियों के साथ एनकाउंटर में तीन संदिग्ध माओवादियों को मार गिराया है।
पुलिस के शीर्ष अफसर ने जानकारी देते हुए बताया, केरल पुलिस की कमांडो दस्ता 'थंडरबोल्ट' जब जंगल में गश्त कर रहा था तो माओवादियों ने हमला कर दिया, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी हुई। जिसमें कम से कम तीन माओवादी मारे गए। मारे गए माओवादियों में एक महिला भी शामिल है। गौरतलब है जहां मुठभेड़ हुई है, वो इलाका केरल और तमिलनाडु के बॉर्डर के पास है।
No comments found. Be a first comment here!