वॉशिंगटन, 30 जनवरी, (वीएनआई) अमेरिका के इंटेलिजेंस चीफ डैन कोट्स ने कहा है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूह भारत और अफगानिस्तान दोनों जगह आतंकवादी हमले करना जारी रखेंगे।
डैन कोट्स ने कहा कि पाकिस्तान का कुछ समूहों का नीतिगत तौर पर इस्तेमाल कर आतंकवाद निरोधक सहयोग के प्रति संकीर्ण रवैया दिखाना और केवल उन आतंकवादी समूहों से निपटना जिससे पाकिस्तान को सीधे तौर पर खतरा हो, निश्चित तौर पर तालिबान के खिलाफ आतंकवाद निरोधी अमेरिकी प्रयासों को भी विफल कर देगा। डैन कोट्स ने खुफिया मुद्दों पर बताया, 'पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूह भारत, अफगानिस्तान और अमेरिकी हितों के खिलाफ हमलों की योजना बनाने के साथ ही अंजाम देने के लिए पाकिस्तान में अपने पनाहगाहों का फायदा उठाना जारी रखेंगे।'
No comments found. Be a first comment here!