नई दिल्ली, 11 अप्रैल, (वीएनआई) कांग्रेस ने अमेठी में पार्टी अध्यक्ष राहुल गाँधी की सुरक्षा में चूक का मसला उठाते हुए कहा कि उनके सिर पर सात बार लेजर से टार्गेट किया गया। साथ ही पार्टी ने स्नीपर रायफल होने का शक जताया है।
कांग्रेस नेता अहमद पटेल, जयराम रमेश और रणदीप सुरजेवाला ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की जान को खतरा बताते हुए उनकी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की है। कांग्रेस नेताओं ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को लिखे अपने पत्र में कहा है कि अमेठी में नामांकन दाखिल करने के बाद जिस समय राहुल गांधी पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे, उस समय राहुल गांधी के सिर के हिस्से पर हरे रंग की लेजर से टार्गेट किया गया। नेताओं ने शक जाहिर किया है कि ये लाइट स्नाइपर राइफल की थी। गौरतलब है राहुल गांधी ने बीते बुधवार को अमेठी में नामांकन दाखिल किया था। वहीं नामांकन और रोड शो के दौरान राहुल गांधी के साथ उनके परिवार के लोग भी शामिल रहे थे।
No comments found. Be a first comment here!