नई दिल्ली, 28 दिसंबर, (वीएनआई) केंद्रीय ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह ने सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन को सही ठहराते हुए कहा है कि वहां की राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए कोई और विकल्प बचा ही नहीं था। साथ ही उन्होंने कहा राज्य में चुनाव के लिए केंद्र सरकार तैयार है।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में एक प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष के दावों को खारिज करते हुए कहा कि बीजेपी ने किसी क्षेत्रीय दल से सरकार के गठन के लिए संपर्क नहीं किया था। जम्मू कश्मीर में संविधान के अनुच्छेद 356 लगाए जाने के संबंध में सांविधिक संकल्प पर चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, जम्मू कश्मीर में कोई भी गलत या अनैतिक कार्य इस सरकार के तहत नहीं होगा। लोकसभा में राज्य में चुनाव कराने के बारे में कुछ सदस्यों के सवाल का जवाब देते हुए राजनाथ सिं हने कहा कि चुनाव कराना चुनाव आयोग का काम है. लेकिन हम पूरी तरह से तैयार हैं। अगर आयोग चुनाव के संबंध में सुरक्षा मांगता है तो हम प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र लोकतांत्रिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
No comments found. Be a first comment here!