वाराणसी, 12 नवंबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र बनारस पहुंचे। जहां उन्होंने पहले वॉटर हाईवे का उद्घाटन किया है।
गौरतलब है कि इस वाराणसी-हल्दिया वॉटर हाईवे को 206 करोड़ रुपए के लागत से 2 साल में तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कोलकाता से चले भारत के पहले कंटेनर वेसल को रिसिव भी किया है। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को 2400 करोड़ रुपए की परियजनाओं का तोहफा देंगे। रामनगर में वाटर हाइवे का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी वाराणसी रिंग रोड बाईपास फेज-1 का भी उद्धाघटन करेंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद सेना के विमान से दोपहर 2.45 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अलावा पार्टी के अन्य नेताओं ने पीएम का स्वागत किया।
No comments found. Be a first comment here!