इस्लामाबाद, 09 नवंबर, (वीएनआई) पाकिस्तान ने बीते गुरूवार को कहा कि अमेरिका के आग्रह पर तालिबान के पूर्व उप प्रमुख मुल्ला अब्दुल गनी बारादर को जेल से रिहा किया गया।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि अफगानिस्तान में शांति और सुलह के प्रयासों को गति देने के लिए तथा अफगानिस्तान में राजनीतिक समाधान के लक्ष्यों के तहत आगे बढ़ने के लिए अमेरिका के आग्रह पर बारादर को रिहा किया गया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी पूरी क्षमता से सुलह प्रक्रिया में योगदान देना जारी रखेगा। गौरतलब है पाकिस्तान प्रशासन द्वारा तलाश अभियान में पकड़े जाने के बाद तालिबान नेता पिछले कई साल से हिरासत में था।
No comments found. Be a first comment here!