इथोपिया का कैलेंडर दुनिया के कैलेंडर से 8 साल पीछे है वहा चल रहा है वर्ष 2009 और आज तारीख है 29 ''मीजी''

By Shobhna Jain | Posted on 7th May 2017 | गजब दुनिया
altimg
आदिस अबाबा,7 मई (वी एन आई) अगर आप अफ्रीकी देश इथोपिया जा रहे है तो वहा का वर्ष और तारीख ,समय के बारे मे जरा सावधानी से जानकारी जुटा ले.ये सच है, इथोपिया दुनिया से 8 साल पीछे चल रहा है। इस वक्त वहा वर्ष 2009 चल रहा है और आज वहा ७ मई की तारेख न/न हो कर 29 मीजी तारीख है. यहे स्थति वहा के टाईम जोन को ले कर है जब भारत मे दोपहर के तीन बजते है तो वहा दोपहर के साठे बारह बजते है हालांकि टाईम जोन के मामलेमे दुनिया के ज्यादा तर देश अलगलग टाईम् जोन होते है. इथोपिया के लोग एक ऐसे कैलेंडर का अनुसरण करते हैं जो बाकी की दुनिया में माने जाने वाले ग्रेगोरियन कैलेंडर से 8 साल पीछे का है। अफ्रीका रिपोर्ट के अनुसार, उनका कैलेंडर यीशु मसीह के जन्म को लेकर उनकी वैकल्पिक गणनाओं पर आधारित है। यहां के 12 सितम्बर की तारीख उनके लिए नए साल की शुरुआत होती है। इक्वेटर के नजदीक होने की वजह से यहा दिन भर सूरज की रोशनी काफी होती है इसी लिये दिन और रात पूरे बारह घंटे के कर दिये गये

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day-winner
Posted on 2nd Apr 2025
Thought of the Day
Posted on 1st Apr 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india