नई दिल्ली, 06 सितम्बर, (वीएनआई) कांग्रेस ने डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरती स्थिति और तेल की बढ़ती कीमत को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा और 10 सितंबर को भारत बंद बुलाई है।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरेजवाला ने कहा कि पहले रुपए में गिरावट को लेकर भाषण देने वाले अब मौन बैठे हैं। रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि तेल लूट के खिलाफ 10 सितंबर को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस गिरते रुपए और आसमान छूती तेल की कीमतों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। वहीं कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार को 'नींद से जगाने' के लिए 10 सितंबर को तेल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी की खिलाफ भारत बंद बुलाने का फैसला किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!