मुंबई, 24 अगस्त, (वीएनआई) बॉलीवुड निर्माता विशाल भारद्वाज की कॉमेडी ड्रामा फिल्म पटाखा में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा एक जबरदस्त आइटम नंबर करने वाली है। यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी।
सूत्रों के अनुसार यह आइटम नंबर बिपाशा बासु के बीड़ी जलइले और नमक इश्क का से किसी तरह भी कम नहीं होने वाला है। इस फिल्म में रेखा भारद्वाज की आवाज में मलाइका 'हैलो हैलो' पर डांस करती नजर आएंगी। यह गीत गुलजार द्वारा लिखा गया है। वहीं फिल्म का म्यूजिक दिया है विशाल भारद्वाज ने दिया और इसको गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है। वहीं मीरा रोड स्टूडियो में गाने की रिहर्सल जारी है और ये आइटम नंबर इसी हफ्ते शूट किया जाएगा।
फिल्म के प्रोड्यूसर अजय कपूर ने कहा मलाइका अरोड़ा ने ही इन स्पेशल सॉन्ग का ट्रेंड शुरू किया था। तो जब हमने पटाखा के लिए ये गाना तय किया तो इसकी कास्ट के लिए पहला नाम मलाइका का ही आया। जब मैंने उन्हें गाने के लिए एप्रोच किया तो वे काफी एक्साइटेड नजर आईं और फौरन तैयार हो गईं। इसे लेकर हमें काफी खुशी है क्योंकि ये गाना उन्हीं के लिए बना है। गौरतलब है फिल्म पटाखा दो बहनों बड़की-छुटकी को लेकर एक कॉमेडी ड्रामा है। जो जाने-माने लेखक चरण सिंह पथिक की लघुकथा पर आधारित है। फिल्म को विशा भारद्वाज डायरेक्ट कर रहे हैं और इसकी स्टार कास्ट में सान्या मल्होत्रा, राधिका मदान, सुनील ग्रोवर और विजय राज शामिल
No comments found. Be a first comment here!