मुंबई, 25 जनवरी, (वीएनआई) महाराष्ट्र की उद्धव सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 7 मार्च को अयोध्या जाएंगे और रामलला के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेंगे।
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने बताया कि मार्च में उद्धव सरकार के 100 दिन पूरे हो रहे हैं और 7 मार्च को उद्धव के अयोध्या जाने का कार्यक्रम तय हुआ है। इससे पहले राउत ने कांग्रेस राहुल गांधी को भी अयोध्या चलने का न्योता दिया था।
गौरतलब है कभी उद्धव ठाकरे का यह अयोध्या दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब उनके चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने गुरूवार को नया भगवा झंडा जारी कर पाकिस्तानी, बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर करने के लिए राजग सरकार को समर्थन देने की घोषणा कर संकेत दिया कि वह अपने चाचा बाल ठाकरे की हिंदुत्व की विचारधारा की ओर बढ़ना चाहते हैं।
No comments found. Be a first comment here!