लखनऊ, 21 मार्च, (वीएनआई) कोरोना वायरस के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राज्य के 35 लाख मजदूरों को 1000 रु का भत्ता देने का ऐलान किया है।
योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राज्य में कुल 23 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कुल सामने आए मामलों में से 9 लोग रिकवर हो चुके हैं। सीएम योगी ने बताया कि राज्य में पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन वार्ड हैं। उन्होंने लोगों से अपील की और कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार हर प्रकार से लोगों की मदद कर रही है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा, दिहाड़ी मजदूरों को लेबर सेस से मदद दी जाएगी और इन मजदूरों के खाते में 10,00 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। सीएम योगी ने कहा कि 15 लाख दिहाड़ी मजदूरों और 20.37 लाख कन्स्ट्रक्शन श्रमिकों को दैनिक जरूरतों को देखते हुए 1000 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!