नई दिल्ली, 21 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में मतगणना से ठीक पहले ईवीएम मशीनों की सुरक्षा पर राजनीतिक दलों द्वारा उठाये गए सवालों पर चुनाव आयोग ने बयान दिया है।
चुनाव आयोग ने तमाम आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ईवीएम पूरी तरह सेफ हैं। चुनाव आयोग ने कहा, सभी मामलों में, राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के सामने ईवीएम और वीवीपैट को ठीक से सील किया गया और वीडियोग्राफी की गई। सीसीटीवी कैमरे लगाए गए, सीएपीएफ सुरक्षा में तैनात है। प्रत्याशियों को भी स्ट्रॉन्ग रूम में जाने की अनुमति दी गई है। प्रत्येक उम्मीदवारों के एक प्रतिनिधि 24 घंटे वहां मौजूद हैं। ईवीएम को लेकर तमाम आरोप बेबुनियाद हैं। गौरतलब है उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगे, जिसके बाद स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और विरोध प्रदर्शन किया।
चुनाव आयोग ने गाजीपुर में ईवीएम को लेकर लगे आरोपों पर कहा कि यहां ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम पर प्रत्याशियों द्वारा निगरानी रखने से संबंधित मुद्दा था, जिसे आयोग के निर्देशों के मुताबिक सुलझा लिया गया है। जबकि चंदौली के मामले पर आयोग ने कहा कि कुछ लोगों ने आरोप लगाया था लेकिन ईवीएम पूरी तरह सुरक्षा में हैं और प्रोटोकॉल के तहत रखा हुआ है। वहीं डुमरियागंज मामले पर भी चुनाव आयोग ने कहा कि ईवीएम पूरी सुरक्षा और प्रोटोकॉल के तहत रखे गए हैं। ये सारे आरोप बेबुनियाद हैं।
No comments found. Be a first comment here!