नई दिल्ली, 05 जनवरी, (वीएनआई) सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बीते शुक्रवार को सभी प्राइवेट टीवी चैनलों में ऑनलाइन गेमिंम और फैंसी स्पोर्ट्स पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है।
सरकार द्वारा जारी इस एडवाइजरी में कहा गया है कि वो इस तरह के खेलों के विज्ञापन में वित्तीय जोखिम को शामिल ना करें। सरकार ने यह भी कहा है कि 18 साल कम आयु के लोग ऐसे विज्ञापनों में हिस्सा ना लें। सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग पर भ्रामक विज्ञापनों को लेकर एडवाइजरी में चिंता जताते हुए कहा है कि आप कोई वैसे विज्ञापन को भी नहीं दिखाएंगे जिसमें गेम खेलने से पैसे जीतने का मौका जैसा टर्म आए। या पैसे जीतने का सुझाव देते हुए दिखे। ये सारे दिशानिर्देश इस साल 15 दिसंबर से प्रभावी होंगे।