नई दिल्ली, 02 दिसंबर, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच भारत में बीते दो दिनों से कोरोना वायरस के नए मामलों में थोड़ी कमी देखने को मिल रही है, वहीं संक्रमण का खतरा अब भी टला नहीं है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में एक दिन के भीतर 36,604 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 94,99,414 हो गई है। वहीं 501 लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,381,22 हो गई है। अब सक्रिय मामले 4,28,644 हैं। 24 घंटों के भीतर 43,062 नई रिकवरी के बाद कुल रिकवर मामलों की संख्या 89,32,647 हो गई है।