नई दिल्ली, 19 जुलाई, (वीएनआई) संसद के बुधवार से शुरू हुए मॉनसून सत्र के पहले ही दिन केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव दिया है। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इस प्रस्ताव को मंजूर करते हुएचर्चा के लिए शुक्रवार का वक्त दिया।
लोकसभा में अब अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी और सरकार के पक्ष और विपक्ष में वोटिंग की जाएगी। वहीं मोदी सरकार के खिलाफ पहली बार लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बारे में सवाल पूछे जाने पर सोनिया गांधी ने जवाब दिया था कि किसने कह दिया कि हमारे पास नंबर्स नहीं हैं? ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कल से ही चर्चाओं का दौर जारी है और अंकों के इस खेल में बहुमत में दिखाई दे रही बीजेपी ने शिवसेना के वोटिंग करने पर बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने दावा किया है कि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के शिवसेना सदस्य विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट देंगे। बार-बार शिवसेना को लेकर पूछे गए सवालों पर अनंत कुमार ने कहा कि एनडीए एकजुट है और सभी मिलकर अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट देंगे।
गौरतलब है केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा नीत एनडीए सरकार लोकसभा में मजबूत स्थिति में है और इनपर कोई कोई खतरा नहीं दिखाई दे रहा है। एनडीए के पास लोकसभा में भाजपा के 274 समेत 313 सदस्य हैं, जो कि बहुमत के लिए जरूरी 268 के नंबर से ज्यादा हैं। ऐसे में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिरना तय माना जा रहा है। वहीं, विपक्ष को शिवसेना से काफी उम्मीदें हैं और उन्हें लगता है कि 18 सदस्यों वाली शिवसेना बीजेपी को झटका दे सकती है। हाल ही में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने यह भी ऐलान किया था कि 2019 के आम चुनावों में वो अकेले चुनाव लड़ेंगे, न कि एनडीए के साथी के रूप में। अब देखना अहम् होगा कि तमाम उठापटक के बीच शिवसेना एनडीए सरकार के खिलाफ वोट करती है या नहीं।
No comments found. Be a first comment here!