श्रीनगर, 05 मार्च, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर में प्रशासन ने वीपीएन को पूरी तरह से बंद कर दिया है, जिसका प्रयोग स्थानीय लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के लिए करते थे।
जम्मू कश्मीर प्रशासन ने जानकारी देते बताया वीपीएन का इस्तेमाल देश विरोधी लोग गलत इरादों से कर रहे थे, जिससे कि वह घाटी में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे सके। वहीँ कश्मीर के स्थानीय सोशल एक्टिविस्ट का कहना है कि यहां सिर्फ एयरटेल का एक वीपीएन काम कर रहा है। लेकिन यह हद से ज्यादा धीमा है। गौरतलब है कि प्रशासन की ओर से यह कदम घाटी में इंटनेट सेवा बहाल किए जाने से पहले सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है। इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से कहा गया था कि 4 मार्च तक इंटरनेट पर से प्रतिबंध को हटा दिया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!