नई दिल्ली/अमदाबाद, 23 नवंबर (शोभनाजैन/वीएनआई) अब गुजरात विधानसभा चुनाव में भी होगी 'मन की बात' और 'चाय पर चर्चा'.वहा'मन की बात, चाय के साथ' होगी. गुजरात विधान सभा के लिये छठी बार सत्ता पाने के लिये चुनाव मैदान मे उतरी भारतीय जनता पार्टी राज्य के 50 हजार बूथों पर 'मन की बात, चाय के साथ' कार्यक्रम करेगी. इसके जरिए बीजेपी कार्यकर्ता राज्य के बूथों पर जाएंगे और बीजेपी की नीतियों पर चर्चा करेंगे.
गुजरात के बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव आगामी 26 नवबंर रविवार को 'मन की बात, चाय के साथ' कार्यक्रम का आगाज करेंगे. भाजपा ने इसके जरिए गुजरात मे मतदाताओ के पास जाने का कार्यक्रम बनाया है बीजेपी गुजरात के पहले चरण वाले क्षेत्रों के बूथों से 'मन की बात, चाय के साथ' कार्यक्रम का शुरु कर रही है. पार्टी पहले चरण के बूथ कार्यक्रम पूरा करने के बाद दूसरे चरण वाले बूथों पर जाएगी.
गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने चाय पर चर्चा कार्यक्रम के जरिए जोरदार चुनाव प्रचार किया था और उस का यह अभियान खासा सफल रहा. पार्टी भारी बहुमत से लोक सभा चुनाव जीती प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने लोगों से बात करने के लिए रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की है. पीएम मोदी हर महीने की आखरी रविवार को मन की बात करते हैं.वी एन आई
No comments found. Be a first comment here!