लखनऊ, 27 मार्च, (वीएनआई) समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद बेनी प्रसाद वर्मा का आज लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के एक अस्पताल में निधन हो गया है।
समाजवादी पार्टी ने आधिकारिक बयान जारी कर बेनी प्रसाद के निधन की जानकारी दी। वहीँ पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और लखनऊ के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। पांच बार के लोकसभा सांसद रहे बेनी प्रसाद वर्मा उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान कई वर्षों तक लोक निर्माण विभाग मंत्री रहे। हालांकि साल 2007 में उन्होंने इस्तीफा देकर अपनी पार्टी बनाई। इसके बाद 2009 में उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा और 2009 लोकसभा चुनाव में गोंडा से सांसद बनकर वह यूपीए-2 सरकार के दौरान इस्पात मंत्री भी रहे। फिर उन्होंने 2016 में समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली।
वहीँ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर लिखा, 'समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा जी 'बेनी बाबू जी' का निधन अत्यंत दुःखद है। परिजनों के प्रति गहरी संवेदना। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।'
No comments found. Be a first comment here!